ipl 2025 which teams will play qualifier 1 and eliminator if rain ruin lsg vs rcb today match know mi pbks and gt playoffs scenario

Spread the love

LSG vs RCB IPL 2025: आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा. इस मैच का नतीजा तय करेगा कि क्वालीफ़ायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ कौन सी टीम खेलेगी और किन टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. चलिए आपको सभी समीकरण के साथ समझाते हैं कि अगर आज बारिश ने खेल बिगाड़ा तो भी किस टीम का फायदा होगा.

आईपीएल प्लेऑफ से बाहर लखनऊ सुपर जायंट्स आज आरसीबी का खेल बिगाड़ने और अपने सीजन को अच्छे से खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आरसीबी अगर जीत जाती है तो वह क्वालीफ़ायर 1 में अपना स्थान पक्का कर लेगी, फिर उसकी भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी और इस मैच में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करे जाएगी. जबकि क्वालीफ़ायर 1 में जगह बनाने वाली टीम के लिए अच्छी बात ये हैं कि हारने के बाद उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. उसे एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के साथ भिड़ना होगा, इसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी.

अगर आज आरसीबी हार गई तो

आरसीबी के अभी 17 अंक हैं, अगर वह जीत जाती है तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह गुजरात से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर आ जाएगी. लेकिन अगर रजत पाटीदार एंड टीम हार गई तो इसका फायदा गुजरात टाइटंस को होगा. गुजरात के 14 मैचों के बाद 18 अंक हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें जो पंजाब किंग्स से हारने के बाद तय हैं कि वो अब किसी भी तरीके से टॉप 2 में नहीं आ सकती. उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.

अगर LSG बनाम RCB मैच में आई बारिश तो?

अगर आज लखनऊ में बारिश ने खेल बिगाड़ा तो इसका फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को होगा. इस स्थिति में गुजरात और बेंगलुरु के 18-18 अंक हो जाएंगे लेकिन नेट रन रेट के मामले में आरसीबी बाजी मार लेगी. आपको बता दें कि बहुत मामूली अंतर से आरसीबी (0.255) गुजरात (0.254) से आगे हैं.

लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे, बारिश भी हो सकती है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है कि बारिश के कारण मैच रद्द हो जाए. प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल की बात करें क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में खेले जाएंगे और क्वालीफ़ायर 2 और फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे.

आईपीएल प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल

  • 29 मई- क्वालीफ़ायर 1: PBKS बनाम अभी तय नहीं 
  • 30 मई- एलिमिनेटर: MI बनाम अभी तय नहीं 
  • 1 जून- क्वालीफ़ायर 2: Q1 हारने और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम
  • 3 जून- फाइनल: Q1 और Q2 जीतने वाली टीमों के बीच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *