ipl 2025 playoff if rcb beats lucknow super giants today ipl match gujarat titans mumbai indians will be in big trouble rcb vs lsg

Spread the love

IPL 2025 Playoff Schedule: आज IPL 2025 में आखिरी लीग मैच खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी. RCB पहले ही प्लेऑफ में जा चुकी है, वहीं लखनऊ की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. यह तय हो चुका है कि पंजाब किंग्स पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच की चुनौती से पार पाना होगा. लीग चरण का आखिरी मैच आ गया है, लेकिन अब तक प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल सामने नहीं आ पाया है.

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अभी पंजाब किंग्स 19 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. वहीं 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर है और इन दोनों टीमों के सभी 14 मैच पूरे हो चुके हैं. चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस है, जिसके 16 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर ही रहेगी. मगर आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत से फाइनल के सारे समीकरण बदल सकते हैं.

गुजरात-मुंबई की बढ़ जाएगी मुश्किल

टॉप-4 में RCB ही अकेली टीम है जिसका एक मैच बचा हुआ है. अगर बेंगलुरु आज LSG को बड़े अंतर से हरा देती है तो वह टेबल टॉपर बन जाएगी, ऐसी स्थिति में आरसीबी की पहले क्वालीफायर में टक्कर पंजाब किंग्स से होगी. अगर बेंगलुरु-पंजाब के बीच पहला क्वालीफायर हुआ तो गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ जाएगी.

RCB अगर पहले क्वालीफायर में पहुंचती है तो गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. इस परिस्थिति में गुजरात-मुंबई में से कोई एक टीम ही आगे बढ़ पाएगी. वहीं एलिमिनेटर मैच की विजेता को फाइनल में जाने के लिए क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को भी हराना होगा. इसलिए गुजरात या मुंबई को फाइनल में जाने के लिए 2 जीत दर्ज करनी होंगी.

ये तय है कि MI एलिमिनेटर मैच खेलेगी, लेकिन गुजरात की टीम उम्मीद कर रही होगी कि आज LSG को हर हाल में आरसीबी पर जीत मिले, जिससे वह पहले क्वालीफायर में पहुंच जाए.

यह भी पढ़ें:

IPL में मुंबई इंडियंस ने खेले हैं 4 एलिमिनेटर मैच, हर बार टूटा है खिताब जीतने का सपना; आंकड़े देख डर जाएगी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *