ipl 2025 playing 11 toss update csk won the toss and decided to bowl first against rr chennai super kings two changes

Spread the love

RR vs CSK Playing 11: आईपीएल सीजन 18 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स ओर चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हमारी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं. सैम करन ओर दीपक हूडा बाहर हुए हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में सैम करन की जगह जेमी ओवरटन और दीपक हुड्डा की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया. सैम करन 5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स में शामिल हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

चेन्नई सुपर किंग्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, सैम करन.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड

दोनों टीमें आईपीएल के पहले चरण से खेल रही है. बीच में 2 सीजन सीएसके टीम नहीं खेली थी. दोनों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं. इनमें 16 बार चेन्नई जीती है जबकि 13 बार राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को हराया है. राजस्थान के खिलाफ सीएसके टीम का सबसे बड़ा टोटल 246 रनों का है. राजस्थान का चेन्नई के सामने सबसे बड़ा स्कोर 233 रन का है.

अंक तालिका में दोनों टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था जबकि दूसरे मैच में उसे आरसीबी ने 50 रनों से हराया था. वह अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले दोनों मैच हारी है, वह तालिका में 10वें स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *