ipl 2025 home ground advantage debate no team should be allowed demand pitch says gujarat titans coo arvinder singh

Spread the love

Gujarat Titans COO Statement on IPL Home Advantage: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां जरूरी नहीं कि अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम ही जीतेगी. आमतौर पर फुटबॉल समेत कुछ अन्य खेलों में होम एडवांटेज बहुत अहम साबित होता है, लेकिन क्रिकेट में ऐसा नहीं है. IPL 2025 की ही बात करें तो अभी तक खेले गए 24 मैचों में 10 से भी ज्यादा बार वह टीम हारी है जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी. इसका हालिया उदाहरण RCB है, जिसे बीते गुरुवार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार मिली. अब IPL में होम एडवांटेज मिलने की बहस में गुजरात टाइटंस के सीओओ अरविंदर सिंह भी कूद पड़े हैं.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी आवाज उठा चुके हैं कि IPL 2025 में टीमों को जरा भी होम एडवांटेज नहीं मिल पा रहा है.

किसी टीम को अधिकार नहीं…

अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान गुजरात टाइटंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरविंदर सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या पिच होम टीम के हिसाब से तैयार होनी चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह केवल इस सीजन की बात नहीं है, इंडियन प्रीमियर लीग के नियम शुरुआत से ही बहुत स्पष्ट रहे हैं. क्रिकेट के नियम बहुत स्पष्ट और सबके लिए एकसमान होने चाहिएं.” अरविंदर सिंह ने आगे यह भी कहा कि पिच अपने हिसाब से तैयार करवाने का किसी टीम को अधिकार नहीं होना चाहिए. उनके अनुसार IPL के नियम किसी को इस तरह की मंजूरी नहीं देते हैं.

क्या कहता है नियम?

IPL की नियमावली में सेक्शन 1.11 कहता है कि पिच चुनने और उसे तैयार करने के साथ-साथ मैच के आयोजन संबंधी कार्यों का पूरा अधिकार ग्राउंड मैनेजमेंट के पास होता है. गुजरात टाइटंस टीम की बात करें तो वह अभी IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. गुजरात की टीम पांच मैचों में 4 जीत दर्ज कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली को कमाई में घाटा! 110 करोड़ जाने से जेब खाली; IPL 2025 के बीच आई चौंकाने वाली खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *