indian cricketer nitish rana and saachi marwah blessed twins baby boy share news on social media

Spread the love

क्रिकेटर नितीश राणा के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. 7 सालों तक केकेआर के लिए खेलने के बाद नितीश पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे.

नितीश राणा क्रिकेट करियर

2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नितीश ने सिर्फ एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. तीनों मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेले थे. 1 वनडे में उन्होंने 7 रन और 2 टी20 पारियों में 15 रन बनाए. इसके बाद वह उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला.

उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 और 78 लिस्ट ए मैचों में 2281 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 3 अलग अलग टीमों के लिए कुल 118 मैच खेले हैं. 

नितीश ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी. 2 सीजन एमआई के लिए खेलने के बाद उन्होंने 7 सीजन तक केकेआर के लिए खेला. 2025 से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा. राजस्थान के लिए खेले 11 मैचों में नितीश राणा ने 217 रन बनाए, इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *