indian cricketer kuldeep yadav engagement with childhood friend lucknow private ceremony many cricketers attended ceremony

Spread the love

Kuldeep Yadav Wedding: भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है. बुधवार को लखनऊ में हुए एक प्राइवेट समारोह में कुलदीप और वंशिका ने सगाई की. उनके सगाई समारोह में दोनों के परिवार के सदस्य और रिंकू सिंह समेत उत्तर प्रदेश के कुछ क्रिकेटर शामिल हुए. दोनों ने सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से सगाई की तस्वीर साझा नहीं की है. इसके बावजूद उनकी सगाई की कुछ तस्वीरें लीक हो गईं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

कुलदीप यादव अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं. खबरों की मानें तो कुलदीप और वंशिका बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों के संबंध बहुत गहरे हैं. वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं और उनके पिता एलआईसी में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि इस समारोह में कई जाने-माने क्रिकेटरों ने शिरकत की, जिनमें से रिंकू सिंह भी एक रहे. रिपोर्ट्स अनुसार कुलदीप और वंशिका, भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे कुलदीप

बीते मंगलवार RCB की ऐतिहासिक जीत के साथ IPL 2025 का समापन हुआ है. इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. इस दौरे पर कुलदीप भी टीम इंडिया के साथ जाने वाले हैं. कुलदीप पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलते हुए दिख सकते हैं. कुलदीप यादव के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने अपने 13 मैचों के टेस्ट करियर में 56 विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय स्क्वाड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे इंटरनेशनल क्रिकेट ये दिग्गज खिलाड़ी, ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन से हुए बदनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *