india squad for england test series 2025 sai sudarshan might debut shreyas iyer return test team rohit sharma virat kohli ind vs eng 2025

Spread the love

India Probable Squad For England Series 2025: आईपीएल 2025 आखिरी चरण में प्रवेश कर चला है, 2 टीम प्लेऑफ की दौड़ (IPL 2025 Playoff) से बाहर हो चुकी हैं. वहीं अगले कुछ मैचों में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम भी सामने आने लगेंगी. बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा (India Tour of England 2025) करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर BCCI कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के साथ टेस्ट खेलने भेजेगी?

रोहित से नहीं छिनेगी कप्तानी!

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर ना जाएं. अब समय बीतने के साथ यह साफ होता जा रहा है कि खराब फॉर्म के बावजूद रोहित, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी जारी रख सकते हैं. उनके अलावा बैटिंग लाइन-अप करीब-करीब वैसा ही रह सकता है जैसा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर था. अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुटेल बैटिंग का भार संभालते हुए नजर आ सकते हैं. BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रिटर्न करने वाले श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में वापस आ सकते हैं.

2 युवा होंगे टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की बैटिंग लड़खड़ा रही थी, इसके बावजूद सरफराज खान और अभिमन्यू ईश्वरन को मौका नहीं दिया गया था. संभावनाएं कम हैं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा, वहीं IPL 2025 में करुण नायर ने कहर बरपाया है, लेकिन उनकी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद धरी की धरी रह सकती हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में 9 मैच खेलकर 863 रन बनाए थे.

आपको याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें साई सुदर्शन से टक्कर मिल सकती है. सुदर्शन जो अब तक IPL 2025 में 504 रन बना चुके हैं और इस लेख को लिखे जाने तक ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है. रवि शास्त्री भी उनकी तारीफों के पुल बांध चुके हैं.

गेंदबाजी में किसे मिलेगी जगह?

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पेस अटैक को लीड कर सकते हैं, शमी जिन्होंने करीब सवा साल क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद IPL 2025 में रिटर्न किया है. वहीं बुमराह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट (32) लेने वाले गेंदबाज रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी स्क्वाड में जगह का दावा ठोका है जो अभी IPL 2025 में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप के मालिक बने हुए हैं. मोहम्मद सिराज भी 14 विकेट चटका चुके हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को हर्षित राणा और शार्दुल में से किसी एक का चयन करना पड़ सकता है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के किस खिलाड़ी के पास है सबसे महंगी कार? लिस्ट में शामिल 6 नाम कर देंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *