india beats england by 6 wickets with 156 balls remaining vaibhav suryavanshi spectacular innings ind vs eng under19 match

Spread the love

INDU19 vs ENGU19 Match Highlights: भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. अंडर-19 लेवल पर खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने खेलते हुए सिर्फ 174 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 24 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके बंपर जीत हासिल कर ली है. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 252 के तूफानी स्ट्राइक रेट (vaibhav Suryavanshi Today Match Score) से खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान दिया.

यह भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला ODI मुकाबला रहा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो उसे बहुत भारी पड़ा है. इंग्लैंड टीम की शुरुआत तो ठीकठाक रही और टीम ने एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे. वहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ, जिसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने दबाव भरे क्षण में 56 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली.

टीम इंडिया की बंपर जीत

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 7 ओवर में ही 70 रन बना डाले थे. सूर्यवंशी ने अपनी पारी में सिर्फ 19 गेंदें खेलीं लेकिन ताबड़तोड़ अंदाज में 48 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.

इस बीच टीम इंडिया ने महज 28 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिससे इंग्लैंड भी वापसी के मूड़ में आगे बढ़ रहा था. भारतीय टीम का चौथा विकेट 124 के स्कोर पर गिरा. यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने मोर्चा संभाका. राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 17 रन बनाए, दूसरे छोर से अभिज्ञान ने 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेल भारतीय टीम की जीत सुनिचित की.

यह भी पढ़ें:

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच इस धाकड़ गेंदबाज के घर गूंजी किलकारियां, बेटे का हुआ जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *