ind vs eng test series 2025 sourav ganguly slams indian cricket team selectors for not picking shreyas iyer for england tour

Spread the love

IND vs ENG Test: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम के लिए इंग्लैंड में जीतना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं. सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड की कंडीशन युवा खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण है लेकिन ये उनके लिए एक मौका भी है, खुद को साबित करने का. उन्होंने श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी और सिलेक्टर्स पर निशाना साधा.

भारतीय टीम 20 जून से पहला टेस्ट खेलेगी, जिसके लिए 7 जून से प्लेयर्स इंग्लैंड में अभ्यास कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, करुण नायर का अनुभव इस दौरे पर जरूर काम आएगा लेकिन अधिकतर खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड की कंडीशन चुनौतीपूर्ण रहने वाली है. सौरव गांगुली ने RevSportz को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया में हमारी युवा टीम ने ऐसा किया है, जब रोहित-विराट नहीं थे. शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर की वापसी हुई है. मेरे हिसाब से तो ये इन सभी के लिए एक अवसर है, कोई दबाव नहीं. ये कंडीशन आपको चुनौती देगी लेकिन आपको तराशेगी भी.”

श्रेयस अय्यर के नहीं होने पर क्या बोले सौरव गांगुली

इस इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर के नहीं होने पर सिलेक्टर्स पर निशाना साधा और कहा कि वो ऐसे प्लेयर्स नहीं हैं जिसे बाहर रखा जाए. उन्होंने कहा, “वह पिछले एक साल से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, उन्हें टीम में होना चाहिए था. वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हे टीम से बाहर रखा जाए. वह अब दबाव में अच्छी पारियां खेल रहे हैं, जिम्मेदारियों को समझ रहे हैं, शॉर्ट गेंदों को भी खेल रहे हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है लेकिन मैं चाहता था कि वो इस सीरीज में शामिल हों ताकि देखा जा सके कि वो क्या कर सकता है.”

श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों की 24 परियों में 36.86 की एवरेज से 811 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *