ind vs eng test series 2025 arshdeep singh in latest interview talking about shubman gill jasprit bumrah practice

Spread the love

IND vs ENG Test Series 2025: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के बेकेनहम शहर में अभ्यास कर रही है. इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इस टीम में कई युवा प्लेयर्स हैं. तैयारियों के बीच अर्शदीप सिंह ने बताया कि वह किस प्लानिंग के साथ तैयारी कर रहे हैं और आगे क्या करेंगे. इस बीच उन्होंने कप्तान गिल को लेकर कहा कि वो भी अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बात की.

बीसीसीआई के साथ इस इंटरव्यू में अर्शदीप सिंह ने वहां के मौसम की तारीफ़ करते हुए केंट काउंटी क्लब में वापस लौटने पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि पहले दिन सभी की यही कोशिश थी कि रिदम में गेंदबाजी करें, हाथ से लाल गेंद कैसे निकल रही है. क्योंकि सभी प्लेयर्स काफी समय से वाइट बॉल क्रिकेट ही खेल रहे थे.

अब हाई इन्टेन्सिटी से करेंगे गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह ने कहा कि अब हमारे गेंदबाज हाई इन्टेन्सिटी के साथ गेंदबाजी शुरू करेंगे, बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल पैदा करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि शुरूआती अभ्यास सत्र में भी बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की, जबकि हम अभी सिर्फ रिदम में आने के लिए अभ्यास कर रहे थे लेकिन फिर भी वो पूरी तरह चुनौती दे रहे थे. हमें आउट करने के लिए पूरा प्लान करना पड़ रहा था.

“साई सुदर्शन पहली बार टीम में जुड़े हैं, वो भी बड़े कॉम्पैक्ट लगे. कप्तान (शुभमन गिल) भी बढ़िया लय में नजर आ रहे थे. कोशिश करूंगा कि अभ्यास में हमारी बैंटर जारी रहे.”

जसप्रीत बुमराह से कोई तुलना नहीं

अर्शदीप सिंह ने आगे कहा, “जब भी गेंद पकड़ता हूं तो यही सोचता हूं कि मैं ही सबसे बेस्ट हूं, लेकिन जिस टीम में जसप्रीत बुमराह शामिल हैं उसमें कोई तुलना ही नहीं है. मुख्य फोकस रहता है कि कैसे हम एक दूसरे की गेम को इम्प्रूव कर सकते हैं, इससे हम टीम को कैसे फायदा पहुंचा सकते हैं? वो मुख्य फोकस है.”

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल प्लेयर्स

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *