IND vs ENG 2nd Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार, 2 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम अभी तक तय नहीं कर पाई है कि जसप्रीत बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं, वहीं प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलावों की अटकलें लगाई जा रही हैं. एक तरफ इंग्लैंड 2-0 की बढ़त बनाने का प्रयास करेगा, वहीं टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी. यहां जानिए कि आप भारत-इंग्लैंड दूसरे मैच को कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. टीवी पर मुकाबले ला लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप एंड्रॉइड डिवाइस (मोबाइल, टैबलेट) पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो यह जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. बता दें कि मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगा.
एजबेस्टन मैदान की बात करें तो यहां अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 8 टेस्ट मैच खेले गए हैं. शुभमन गिल, भारत के नए टेस्ट कप्तान हैं और उनके पास इस मैदान पर इतिहास रचने का मौका होगा. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं, जिनके अंडर एजबेस्टन में टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच जीता हो. अब तक भारत इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सका है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
यह भी पढ़ें:
कलकत्ता हाईकोर्ट से मोहम्मद शामी को लगा बड़ा झटका, पत्नी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये
Leave a Reply
Cancel reply