ind vs eng 2nd test captain shubman gill record century vs england yashasvi jaiswal gave good start

Spread the love

IND vs ENG 2nd Test: कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में शतक ठोका है, ये इंग्लिश टीम के खिलाफ गिल का लगातार तीसरा शतक है. एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं, दूसरे दिन गिल (114) और रवींद्र जडेजा (41) अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे.

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. केएल राहुल की किस्मत खराब रही और गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप पर जा लगी, वह 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए. करुण नायर ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला और 80 रनों की साझेदारी की, लेकिन 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी ने गिल के साथ मिलकर 66 रन जोड़े, जायसवाल अपने शतक से चूक गए. 87 के स्कोर पर उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया.

25 साल की उम्र में 16वां अंतर्राष्ट्रीय शतक

ये शुभमन गिल का 16वां अंतर्राष्ट्रीय और 7वां टेस्ट शतक है. इसके आलावा वह 8 बार वनडे और 1 बार टी20 में सेंचुरी लगा चूके हैं. 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (40) हैं, उसके बाद विराट कोहली (26) हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरा शतक

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरा शतक जड़ा है, वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे, इससे पहले धर्मशाला में हुए मैच में उन्होंने 110 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 मैचों में शतक इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ ने लगाए हैं.

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान

बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले विजय हजारे नपे ने (1951-1952 में दिल्ली और ब्रेबोर्न स्टेडियम में) ने और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990 में लॉडर्स में और ट्रेफर्ड में) ने ऐसा किया था.

ऋषभ ने किया निराश, नितीश कुमार रेड्डी खराब तरीके से हुए आउट

यशस्वी के आउट होने के बाद ऋषभ पंत 25 रन बनाकर महत्वपूर्ण समय पर अपना विकेट गंवा बैठे, वह शोएब बशीर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए और कैच दे बैठे. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी खराब तरीके से बोल्ड हुए. क्रिस वोक्स की गेंद को उन्होंने छोड़ दिया, उन्हें लगा कि गेंद विकेट कीपर के पास चली जाएगी लेकिन उनकी जजमेंट खराब निकली. गेंद सीधा स्टंप को उड़ाती हुई गई और नितीश 1 रन बनाकर बोल्ड हुए. ये भारतीय पारी का 211 के स्कोर पर पांचवा विकेट था.

इसके बाद शुभमन गिल का साथ दिया रवींद्र जडेजा ने, दिन का खेल खत्म होने तक दोनों क्रीज पर नाबाद रहे. गिल 114 और जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *