ind vs eng 1st test playing 11 sai sudarshan debut confirm in shubman gill captaincy karun nair comeback

Spread the love

IND vs ENG 1st Test Playing 11: लीडस् के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा. शुभमन गिल की कप्तानी का युग आज से शुरू हो रहा है. आज साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू लगभग कंफर्म है, 8 साल बाद करुण नायर भी वापसी को तैयार हैं. 3 तेज गेंदबाजों के साथ शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह मिलना तय माना जा रहा है. देखें टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.

साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है. उनका आईपीएल 2025 शानदार रहा था, उन्होंने 15 पारियों में 759 रन बनाए थे. उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी, यानी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. बेशक ये उनका पहला टेस्ट होगा लेकिन उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है, वह काउंटी चैंपियनशिप खेल चुके हैं.

साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर भी अच्छा रहा है, उन्होंने 29 मैचों की 49 पारियों में 1957 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. अब प्लेइंग 11 में शामिल होते ही वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

8 साल बाद करुण नायर की वापसी तय

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज करुण नायर हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था. अब 8 साल बाद उनकी वापसी तय मानी जा रही है, हालांकि अभ्यास के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी लेकिन शायद वो इतनी गंभीर नहीं है. नायर ने 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 374 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीडस् में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा पहले ही कर दी थी. उन्होंने स्पिनर शोएब बशीर को भी एकादश में शामिल किया है.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *