Illegal encroachment removed from bus stand and Mahoba road | बस स्टैंड और महोबा रोड से अवैध कब्जा हटाया: छतरपुर में जेसीबी से तोड़े स्थाई निर्माण; अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी – Chhatarpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

छतरपुर में गुरुवार शाम को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। बस स्टैंड क्रमांक 1 और 2, महोबा रोड और फव्वारा चौक से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी और सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। राजस्व विभाग और नगर पा

.

भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई एसडीएम राठौर ने बताया कि यात्रियों और राहगीरों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण में रखा सामान जब्त किया गया। स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया। प्रशासन ने चूने से लकीर खींचकर दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्हें भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। सीएमओ माधुरी शर्मा ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।

देखें कार्रवाई की तस्वीरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *