If Pakistan has no hand in the Pahalgam terror attack then former Pak cricketer Danish Kaneria raised a big question

Spread the love

Pahalgam Terror Attack, Danish Kaneria: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 28 मासूमों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग घायल हैं. ये आतंकी सीमा पार से आए थे. हालांकि, पाकिस्तान इस हमले में अपना हाथ होने को मान नहीं रहा है. इस बीच पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने देश के प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए हैं. 

दानिश कनेरिया ने कहा, अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर से, आप सच्चाई जानते हैं. आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं. शर्म आनी चाहिए.

मंगलवार को हुआ आतंकी हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग घायल भी हैं. इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. क्रिकेटर भी इस हमले से गुस्से में हैं. सभी एक स्वर में आतंक पर प्रहार करने की बात कर रहे हैं.

आईपीएल ने लिए कई बड़े फैसले

आईपीएल 2025 में आज हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच है. यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच में आपको स्टेडियम में DJ पर गाना नहीं सुनाई देगा. मैच शुरू होने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा. मैच में सभी खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. आंतकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. हैदराबाद और मुंबई के मैच में आतिशबाजी भी नहीं होगी. इसका उद्देश्य साफ है कि किसी भी तरह के जश्न का माहौल नहीं दिखेगा. मैच में पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए चीयरलीडर्स का डांस नहीं होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *