icc announces 2025 womens odi world cup full schedule know see india schedule womens world cup

Spread the love

ICC Womens ODI World Cup 2025 Schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीम भाग ले रही हैं और यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका मतलब सभी 8 टीम ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से एक बार जरूर भिड़ेंगी. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं और टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा. महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है, जो विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा. बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख भी तय हो चुकी है. भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

भारत का पूरा शेड्यूल

30 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश

पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर गुवाहाटी/कोलंबो में खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. फाइनल के लिए 2 नवंबर की तारीख तय की गई है, जो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों अनुसार कोलंबो या बेंगलुरु में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया 7 बार महिला ODI वर्ल्ड कप की विजेता बन चुकी है, वहीं इंग्लैंड ने चार बार और न्यूजीलैंड एक बार चैंपियन बनी है. भारतीय टीम कभी महिला ODI वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है, लेकिन 2 बार उपविजेता जरूर बनी है.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने करियर ‘गटर’ में डाल दिया, योगराज सिंह ने गंभीर-युवराज समेत लिए 7 नाम; देखें लिस्ट में कौन-कौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *