Highest ever team total in county championship division 1 Surrey scored 800 runs first time England domestic cricket

Spread the love

Surrey vs Durham County Championship: इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप चल रही है, जिसमें एक मुकाबले में रनों की बारिश हुई है. टेस्ट क्रिकेट में एक ही टीम ने पहली पारी में 800 से ज्यादा रन बना दिए. इस टीम में चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं. वहीं इनमें से एक खिलाड़ी ने तिहरा शतक लगाया. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने एक ही पारी में 800 से ज्यादा रन बनाए हों. इसी के साथ ये पारी इतिहास में दर्ज हो गई है.

Surrey के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 का 42वां मैच सरे और डरहम (SUR vs DUR) के बीच खेला जा रहा है. सरे टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डोमिनिक सिबली (Dominic Sibley) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया. सिबली ने 475 गेंदों में 305 रनों की पारी खेली, जिसमें इस खिलाड़ी ने 29 चौके और दो छक्के लगाए.

Durham को मिला 821 रनों का लक्ष्य

सरे की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 820 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. आज इस टेस्ट मैच का दूसरा ही दिन है. वहीं सरे ने दो दिनों में 800 से ज्यादा रन बना दिए, जिसमें चार खिलाड़ियों ने शतक जड़े. डोमिनिक सिबली के तिहरे शतक के अलावा सैम करन, डेनियल लॉरेंस और विल जैक्स ने भी शतक लगाया.

सैम करन ने 124 गेंदों में 108 रन बनाए. वहीं डेनियल लॉरेंस ने 149 गेंदों में 178 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लॉरेंस ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 19 चौके और चार छक्के जड़े. वहीं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स ने भी 94 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. जैक्स ने इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें

क्रिकेट छोड़ ये क्या करने लगे श्रेयस अय्यर, दुबई में इस तरह लूट रहे महफिल; तस्वीर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *