Highest bid for land sale | जमीन बिक्री की सबसे बड़ी बोली: कुक्कुट केंद्र की 6 एकड़ भूमि के लिए 454 करोड़ का ऑफर – Indore News Darbaritadka

Spread the love

एमओजी लाइन से लगी कुक्कुट पालन केंद्र की 6 हेक्टेयर (15 एकड़) जमीन के लिए शहर का अब तक का सबसे बड़ा 454.54 करोड़ का ऑफर आया है। यह बोली गुजरात की तीरथ गोपीकॉन कंपनी ने लगाई है।

.

स्मार्ट सिटी चेयरमैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया, जमीन से मिलने वाली राशि से इंदौर के मास्टर प्लान में प्रस्तावित व बची हुई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनमें एमआर, लिंक और आरई-2 के साथ वेस्टर्न रिंग रोड का कुछ हिस्सा भी शामिल है। स्मार्ट सिटी बोर्ड ने इसके लिए आरक्षित मूल्य 378 करोड़ रखा था। दो अन्य कंपनियों ने 381 करोड़ और 452.5 करोड़ के ऑफर कोड किए थे। फ्री होल्ड यह जमीन आवासीय और कमर्शियल उपयोग की है।

इससे पहले शहर के ये बड़े सौदे रहे थे चर्चा में

  • 270 करोड़ रुपए में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विजय नगर से लगी जमीन खरीदी थी।
  • 200 करोड़ में गोदरेज समूह ने इंदौर-उज्जैन रोड और इंदौर-देवास रोड पर जमीनें खरीदी थीं।
  • 1.72 करोड़ में बिकी थी खजराना मंदिर की 70 वर्गफीट की दुकान।

14 सड़कों के लिए चाहिए थे 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्टर सिंह ने बताया कि एमआर (मेजर रोड) और कुछ लिंक रोड मिलाकर 14 सड़कों के लिए 401.92 करोड़ की राशि चाहिए। पहले केन्द्र से यह राशि मांगी गई थी। वहां से नहीं मिलने के बाद तय हुआ कि कुक्कुट केंद्र की जमीन बेचकर यह काम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *