gt vs lsg nicholas pooran hit a six off mohammed siraj after sledging video viral

Spread the love

IPL 2025: गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली. निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने उन्हें स्लेज किया तो उन्होंने अपने स्टाइल में इसका बदला लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

16 ओवरों के बाद मिचेल मार्श 89 रन और निकोलस पूरन 29 रन बनाकर क्रीज पर थे, लखनऊ ने 15 ओवरों में 160 रन बना लिए थे जबकि सिर्फ 1 विकेट गिरा था. गुजरात के गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहे थे और ना ही रनों की गति को रोकने में सफल हो रहे थे. अब 16वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज. पहली बॉल पर चौका मारकर मार्श ने दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. पूरन को सिराज ने डॉट गेंद डाली, हालांकि गेंद ऊपर से गई तो अंपायर ने इसे वाइड करार दिया.

16वें ओवर में सिराज ने किया पूरन को ‘स्लेज’

सिराज ने इसके बाद पूरन को स्लेज किया, वह उनके पास गए और उन्हें देखने लगे. हालांकि इस पर पूरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, यहाँ तक कि अंपायर ने भी सिराज को रोका. उन्होंने अगली गेंद फिर बाउंसर डाली, जो डॉट रही. इसके बाद सिराज फिर पूरन को स्लेज करने लगे, पिछली बार की तरह इस बार भी पूरन ने कोई जवाब नहीं दिया.

हालांकि पूरन को अपने बल्ले से बदला लेना था, उन्होंने पांचवी गेंद पर डीप मिड-विकेट की तरफ शानदार छक्का मारा. इसके बाद वह सिराज की तरफ देखकर व्यंग्यात्मक तरीके से मुस्कुराए. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और फिर ‘फ्लाइंग किस’ किया. 

गुजरात टाइटंस बेशक हार गई लेकिन वह प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी थी. अंक तालिका में भी इसका कोई असर नहीं पड़ा, गुजरात अभी भी टॉप पर है लेकिन अब उसका टॉप 2 में बने रहने अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा. अगर गुजरात लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच जीत जाए और पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपने अगले दोनों मैच जीत जाए तो गुजरात तीसरे नंबर पर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *