Graduate level examinations in Dhar from April 2 | धार में स्नातक स्तर की परीक्षाएं 2 अप्रैल से: पीएम कॉलेज में तीन शिफ्ट में होंगे एग्जाम; 72 प्रोफेसर-स्टाफ की ड्यूटी – Dhar News Darbaritadka

Spread the love

धार के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भोज शासकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

.

बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षाएं 2 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। ये परीक्षाएं 23 अप्रैल तक चलेंगी। इसके साथ ही बीकॉम द्वितीय वर्ष और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए तीन शिफ्ट का प्रावधान किया है। परीक्षा कार्य के लिए 72 प्रोफेसर और स्टाफ सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें कि, गर्मी होने के कारण परीक्षा हाल में हवा के लिए पंखे सहित पेयजल व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के एक घंटे पूर्व थाने से प्रश्न-पत्र कॉलेज पहुंचेंगे। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के सामने पेपर की सील खोली जाएगी। इसके बाद प्रश्न पत्र को कक्षों में भेजा जाएगा। सीसीटीवी से निगरानी परीक्षा में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी।

तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा

कॉलेज से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी कॉलेज में परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। इसमें सुबह 7.10 बजे बीकॉम के छात्रों की परीक्षा होगी। वहीं सुबह 11 बजे बीएएससी के छात्रों की दूसरी शिफ्ट में परीक्षा होगी। दोपहर 3 बजे से तीसरी शिफ्ट में बीए के छात्रों की परीक्षा होगी। बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा 2 अप्रेल से शुरू हो रही है जो 23 अप्रेल तक जारी रहेगी।

वहीं बीए सेकेंड ईयर की परीक्षा 1 मई से शुरू होकर 25 जून तक चलेगी। इसी तरह बीए सेकेंड ईयर की परीक्षा 1 मई से 25 जून तक होगी। बीकॉम सेकेंड ईयर की परीक्षा 2 जून से शुरू होगी और 18 जून तक चलेगी।

आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य

बीए प्रथम ईयर की परीक्षा 2 जून से 23 जुलाई तक होगी। बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 2 जून से 24 जुलाई तक होगी। बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा 1 से 15 जुलाई तक होगी। इनमें चार हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। दस्ता भी चेकिंग के लिए पहुंचेगा।

परीक्षा आरंभ होने के आधे घंटे पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचना अनिवार्य रहेगा। लेट होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राचार्य एसएस बघेल के अनुसार परीक्षा की तैयारी पूर्ण हो गई हैं, प्रोफेसरों की डयूटी का चार्ट भी तैयार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *