gautam gambhir master plan flopped in birmingham test after nitish reddy scored just one run shardul thakur replacement ind vs eng 2nd test

Spread the love

IND vs ENG 2nd Test Nitish Kumar Reddy: भारत-बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जा रहा है. बुधवार को शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. दरअसल जब टॉस के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हुई थी. साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठा दिया गया, वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम-11 में जगह मिली थी. इसी बीच गौतम गंभीर का एक मास्टर-प्लान फेल हो गया है.

यहां बात हो रही है नितीश कुमार रेड्डी की, जिन्हें दूसरे टेस्ट में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाया गया है. उन्हें अंतिम-11 में जगह देने के लिए टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को बाहर किया था. ठाकुर, जिन्होंने पहले मैच में दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 5 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान गिल ने उनसे बहुत कम गेंदबाजी करवाई थी. ठाकुर न्यू बॉल और सेमी न्यू बॉल से बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन पहली पारी में उन्हें 40 ओवर के बाद गेंद थमाई गई थी.

नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में लाया गया, लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन को देख साफ पता चल रहा था कि टीम इंडिया ने अपनी बैटिंग को मजबूत करने का प्रयास किया है. ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत बनाने आए नितीश रेड्डी अपनी पहली ही पारी में बुरी तरह फ्लॉप हो गए हैं.

नितीश कुमार रेड्डी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में कुल 299 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में MCG ग्राउंड पर खेले गए मैच में 114 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वो टेस्ट में एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: इतिहास रचने से चूके यशस्वी जायसवाल, सिर्फ 10 रन रह गए दूर; जानें किस रिकॉर्ड की हो रही बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *