Four biggest contenders for taking most wickets in india england series ind vs eng 1st test jasprit bumrah mohammed siraj chris woakes shoaib bashir

Spread the love

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी कल से हो जाएगी. यह मुकाबला इंग्लैंड के हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों ही टीमों के पास एक से एक दिग्गज गेंदबाज हैं. भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. बुमराह यहां पर ढेर सारा विकेट चटका चुके हैं. वहीं इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं, जो लंबे समय से इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों ही गेंदबाज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के प्रबल दावेदार हैं.

भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के 4 बड़े दावेदार

1- जसप्रीत बुमराह- भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उनके पास इंग्लैंड में भी खेलने का अनुभव है. इंग्लैंड में भी बुमराह ढेर सारे विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में अगर बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका लेते हैं तो, ये चौकाने वाली बात नहीं होगी.

2- क्रिस वोक्स- इंग्लैंड की गेंदबाजी अटैक में क्रिस वोक्स सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वोक्स ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 181 विकेट झटके हैं. इस सीरीज में उनपर काफी जिम्मेदीरी होगी. वो भारत के खिलाफ कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. टीम को एक बार फिर उनसे भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छा करने की उम्मीद होगी.

3- मोहम्मद सिराज- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट चटका चुके हैं. उनके पास दोनों तरफ गेंद स्विंग कराने की क्षमता है. वो भी इस टेस्ट सीरीज में ढेर सारे विकेट चटका सकते हैं.

4- शोएब बशीर- इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर से टीम को काफी उम्मीद होगी. वो टीम के मुख्य स्पिनर है. बशीर को इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का काफी अनुभव है. वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए सीरीज में खतरा साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  बाहरी आवाजों पर…, इंग्लैंड सीरीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को दिया गुरुमंत्र; जानें क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *