Fire broke out in Mauganj LIC office | मऊगंज एलआईसी कार्यालय में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से दस्तावेज जले, कैश काउंटर और लॉकर बचे – Mauganj News Darbaritadka

Spread the love

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों को कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा।

मऊगंज में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय में आग लग गई। यह घटना 2 और 3 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

.

चाक मोड़ के पास स्थित कार्यालय से धुआं निकलने पर आसपास के लोगों की नींद खुली। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों को कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा।

दमकल कर्मियों ने देखा कि आग कैश काउंटर और लॉकर की तरफ बढ़ रही थी। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।

एलआईसी के कर्मचारी अगली सुबह 9 बजे कार्यालय पहुंचे। वे नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने से कार्यालय को परेशानी हो सकती है।

प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *