Fact Check: क्या सच में मरीन ट्रेनर को व्हेल ने उतारा मौत के घाट, जानें इस खूनी वीडियो की सच्चाई

Spread the love

क्या है इस वीडियो की सच्चाईImage Credit source: Social Media

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे TikTok, Facebook और X पर एक डॉल्फिन और उसकी ट्रेनर का वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक मरीन ट्रेनर जिसका नाम जेसिका रैडक्लिफ उसे एक शो के दौरान एक ऑर्का (किलर व्हेल) ने मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात तो ये है कि यह घटना लाइव ऑडियंस के सामने हुई और ट्रेनर की जान चली गई. इस डरावनी क्लिप ने दुनियाभर में गुस्सा और चिंता पैदा कर दी, लेकिन अब इसको लेकर एक खुलासा हुआ है कि ये वीडियो पूरी तरीके से AI द्वारा बनाई गई है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पैसिफिक ब्लू मरीन पार्क नामक जगह पर एक ऑर्का के ऊपर परफॉर्म करती नजर आ रही है. दर्शक तालियां बजा रहे हैं, तभी अचानक व्हेल पानी से उछलकर ट्रेनर को पकड़ लेती है और पानी के भीतर खींच लेती है और मरीन पार्क का पानी कुछ ही देर में लाल हो जाता है. इस पोस्ट में ऐसा दावा किया गया है कि व्हेल के हमले से महिला की मौत हो जाती है, लेकिन जांच में पाया गया कि न तो जेसिका रैडक्लिफ नाम की कोई मरीन ट्रेनर है और न ही पैसिफिक ब्लू मरीन पार्क नाम की कोई जगह.

यहां देखिए वीडियो

अंग्रेजी वेबसाइट The Star की रिपोर्ट ने रिपोर्ट में बताया कि वीडियो पूरी तरीके से AI द्वारा काल्पनिक है और इसमें इस्तेमाल हुई आवाजें भी ऐसे ही तैयार की गई है. जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. अगर ये सच होता तो आमतौर पर ऐसी किसी घटना पर संबंधित पार्क की ओर से तुरंत आधिकारिक बयान जारी किया जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस वीडियो को लेकर फॉरेंसिक Video Analysis भी किया गया है. कई गड़बड़ियां सामने आईं.जैसे पानी की हरकतों में अस्वाभाविक पैटर्न, अचानक रुकावटें जैसी चीजें शामिल है.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वीडियो अक्सर असली घटनाओं की नकल कर बनाए जाते हैं, ताकि कहानी लोगों को भरोसेमंद लगें. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो समझ आएगा कि ये कुछ साल 2010 की SeaWorld जैसी है, लेकिन अंतर यह है कि उन मामलों में ठोस सबूत और आधिकारिक रिपोर्ट मौजूद थीं, जबकि जेसिका रैडक्लिफ वाली कहानी पूरी तरह गढ़ी गई है और वीडियो AI द्वारा बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *