शिवपुरी के निवोदा में शनिवार शाम करीब 7 बजे गांव में बिजली आपूर्ति बहाल होते ही एक मकान में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस हादसे में लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
.
घटना लाभ सिंह के खेत पर बने मकान में हुई। बिजली आते ही तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से घर का सारा फर्नीचर जल गया।
ग्रामीणों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया। पानी और स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। लेकिन, जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो कोलारस से दमकल को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
अधिकारी अभी घटना की जांच कर रहे हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका किस उपकरण में और किस कारण से हुआ। पीड़ित परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
Leave a Reply
Cancel reply