Elnaz Norouzi refuses to be a part of BiggBoss 19 | एलनाज नौरोजी ने Bigg Boss 19 का ऑफर किया रिजेक्ट: सलमान खान के शो में शामिल होने के लिए मिले रहे थे 6 करोड़ रुपए

Spread the love

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से ऑन एयर होने जा रहा है। हाल ही में शो का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें बिग बॉस का थीम नजर आया। हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट अब तक सामने नहीं आई है। इस बीच सलमान खान के शो से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। खबरों की माने तो बिग बॉस 19 के लिए ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी से संपर्क किया गया था। उन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए मोटी रकम भी ऑफर हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, रियलिटी शो में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस को 6 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। ऐसा उन्होंने अपने पहले से किए गए कमिटमेंट की वजह से किया। वो फिलहाल लंदन में अपनी अगली फिल्म ‘मस्ती 4’ की शूटिंग कर रही हैं। जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ वेब फिल्म ‘तेहरान’ में नजर आएंगी।

एलनाज नौरोजी ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस हैं लेकिन वह मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम करती हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स ने इनसाइडर का हवाला देते हुए लिखा है- ‘इस वक्त एलनाज काम की मात्रा या पैसे के पीछे नहीं भाग रही हैं, बल्कि वो अपने काम की क्वालिटी पर ध्यान दे रही हैं। यही वजह है कि वो बिग बॉस 19 में शामिल नहीं हो रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि बिग बॉस एक एक्टर को काफी पहचान दिलाता है, लेकिन एलनाज अपने काम की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहतीं। एलनाज हाल ही में अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सेलेक्टिव रही हैं। उनका फिलहाल पूरा ध्यान सिनेमा पर है और उनके पास पहले से कई कमिटमेंट्स हैं।’

‘बिग बॉस’ 19 जियो स्टार और कलर्स चैनल दोनों जगह प्रसारित होगा। ये शे पहले ओटीटी पर दिखा जाएगा, उसके डेढ़ घंटे बाद टीवी पर टेलीकास्ट होगा।

एलनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो उन्हें आखिरी बार अमेजन प्राइम के शो ‘द ट्रैटर्स’ में देखा गया था। इसके अलावा ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘मेड इन हेवन’ जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *