electric cars Under 10 lakhs MG Comet Tata Tiago EV know features price and check the list here

Spread the love

Electric Cars Under 10 Lakhs: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण नियंत्रण नियमों के सख्त होते मानकों ने आम भारतीय को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर मोड़ दिया है. खासकर जब आपको 5 लाख से 10 लाख के बीच ऐसी इलेक्ट्रिक कार मिल जाए, जो सस्ती भी हो, स्टाइलिश भी और पर्यावरण के लिए बेहतर भी, तो बात बन जाती है. हम आपके लिए कुछ सस्ती और बेहतर Electric Cars की लिस्ट लेकर आए हैं.

1. MG Comet EV 

MG Comet EV भारत की सबसे किफायती और शहरी उपयोग के लिए बेहतर इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है, लेकिन BaaS स्कीम के तहत इसे 5 लाख से शुरू होने वाली कीमत में भी खरीदा जा सकता है. इसमें 17.3 kWh की बैटरी दी गई है, जो 230 किलोमीटर की रेंज देती है. चार्जिंग के लिए यह 3.3 kW AC चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज होती है, जबकि DC फास्ट चार्जर से 5.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है. फीचर्स में दो 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले), LED लाइट्स और वायरलेस Apple CarPlay व Android Auto शामिल हैं. यह कार विशेष रूप से शहरों में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से जूझने वालों के लिए बेहतर विकल्प है.

2. Tata Tiago EV 

Tata Tiago EV एक परफॉर्मेंस और सेफ्टी पैक्ड विकल्प है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. यह दो बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है- 19.2 kWh जो 250 किमी की रेंज देता है और 24 kWh जो 350 किमी तक चल सकती है. इसमें 74 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क मिलता है. DC फास्ट चार्जिंग से यह केवल 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है. इसके प्रमुख फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. साथ ही, 4-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग इसे एक सुरक्षित फैमिली कार बनाती है.

3. Tata Punch EV

Tata Punch EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV मानी जा रही है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. इसमें 25 kWh की बैटरी है जो 315 किमी तक की रेंज देती है और यह DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 350 लीटर बूट स्पेस और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कार SUV लुक, मजबूत परफॉर्मेंस और सुरक्षा के उच्च मानकों के कारण खासकर उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं.

ये भी पढ़ें: Viral Video: महिला ने सिर्फ 180 मीटर जाने के लिए बुक की ओला बाइक, वजह जानकर आप भी हंस पड़ेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *