Cheapest Electric Cars in India: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ईंधन की ऊंची कीमतें, पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाली सरकारी नीतियों ने इलेक्ट्रिक कारों को आम आदमी की पहुंच में ला दिया है. ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में एक बेहतर फ्यूल-फ्री कार की तलाश कर रहे हैं, तो बाजार में कुछ शानदार ऑप्शन मौजूद हैं.
आइए जानते हैं भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध तीन बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों के बारे में, जो अपनी रेंज, फीचर्स और कीमत के लिहाज से बेहतरीन है.
MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV भारत की सबसे सस्ती और शहरी उपयोग के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कार लगभग 230 किमी की प्रैक्टिकल रेंज देती है और इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और फ्यूचरिस्टिक है, MG कॉमेट EV में शानदार केबिन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बैटरी-एज़-ए-सर्विस (Baas) का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे यह और भी किफायती हो जाती है.
Tata Tiago EV
टाटा टियागो EV भारत की दूसरी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कार ARAI द्वारा प्रमाणित 315 किमी की रेंज प्रदान करती है और एक विश्वसनीय, परिचित डिज़ाइन के साथ आती है. इसकी इंटीरियर क्वालिटी अच्छी है और इसमें DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है. टाटा टियागो EV उन उपभोक्ताओं के लिए एक विबेहतर कल्प है, जो कम कीमत में बेहतर माइलेज, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड चाहते हैं. यह कार न केवल अर्बन बल्कि सबअर्बन इलाकों के लिए भी सही है.
Tata Punch EV
टाटा पंच EV एक SUV जैसी स्टाइल वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह दो बैटरी विकल्पों-25 kWh और 35 kWhके साथ आती है, जिनमें 265 किमी और 365 किमी की रेंज मिलती है. टाटा पंच EV में SUV जैसा मजबूत लुक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. यह कार हाल ही में देश की सबसे अधिक बिकने वाली EV में से एक बन चुकी है और इसकी वैरायटी बैटरी विकल्प इसे कई यूजर्स के लिए बेस्ट बनाती है.
ये भी पढ़ें: –
क्या 1 लाख रुपये रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Kia Sonet? यहां जानिए EMI का पूरा गणित
Leave a Reply
Cancel reply