Elderly woman riding a bike dies after being hit by a car | कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौत: नाती घायल, आरोपी कार चालक गिरफ्तार; अनूपपुर के परसवार गांव की घटना – Anuppur News Darbaritadka

Spread the love

अनूपपुर के परसवार गांव के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

.

जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय आकाश सिंह अपनी नानी सुघरतिया बाई (77) और मां सुमित्रा सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बकेली गांव जा रहा था। परसवार के पास सामने से आ रही एक सफेद कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में आकाश और उनकी नानी को गंभीर चोटें आईं। मां सुमित्रा सिंह बाल-बाल बच गईं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुघरतिया बाई की मौत हो गई। आकाश का अस्पताल में इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस ने लापरवाह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतका का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *