Dog bites 6 people at Shajapur Navratri fair | शाजापुर नवरात्रि मेले में कुत्ते ने 6 लोगों को काटा: बच्ची को बचाने गए सूबेदार भी हुए शिकार, सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगा – shajapur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

शाजापुर में पागल कुत्ते ने एक घंटे में कई लोगों को काटा

शाजापुर के मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चल रहे 15 दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले में गुरुवार रात एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। रात 9:30 से 10:30 बजे के बीच कुत्ते ने 6 से अधिक लोगों को काट लिया।

.

घायलों में एक 3 वर्षीय बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां सभी को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।

यातायात थाने के सूबेदार रवि वर्मा ने बताया कि वे खुद भी कुत्ते की चपेट में आ गए। उन्होंने एक बच्ची को बचाने का प्रयास किया था। मेले में कुत्ते के कारण अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू टीम के देर से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों को कुत्ते को काबू करने में परेशानी हुई।

बुजुर्ग को पैर में काटा

सांडों की लड़ाई में युवक घायल

इसी दौरान एक अन्य घटना में ट्रैफिक पॉइंट के पास दो सांडों की लड़ाई के दौरान भरण का एक युवक घायल हो गया। उसका पैर टूट गया और उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय प्रशासन और मेला आयोजकों से मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की जा रही है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई गई है।

घटना के बाद रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *