delhi capitals bowling coach munaf patel has been fined 25 per cent after dc beat rr in super over for code of conduct breach

Spread the love

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी. हालांकि इस मैच के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर भारी जुर्माना ठोका है. उनकी मैच के दौरान अंपायर से बहस हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. जुर्माने के रूप में मुनाफ की मैच फीस का 25 प्रतिशत काटा गया है.

आईपीएल ने जारी बयान में कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है. मुनाफ पटेल ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है. उन्होंने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.”

अंपायर से हुई थी मुनाफ पटेल की बहस

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनाफ पटेल चौथे अंपायर से किसी बात को लेकर नाखुश थे, वह जोर जोर से उनसे कुछ बोल रहे थे. मुनाफ बॉउंड्री लाइन पर बैठे थे, दिल्ली के कुछ प्लेयर्स ड्रिंक्स लेकर खड़े हुए थे. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि मुनाफ इस बात को लेकर नाराज थे कि अंपायर खिलाड़ी को अंदर नहीं जाने दे रहे, इसके जरिए मुनाफ अपना कुछ सन्देश ग्राउंड के अंदर मौजूद प्लेयर तक पहुंचना चाहते थे.

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले को जीत लिया. राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के आगे टीम सिर्फ स्कोर बराबर कर पाई थी. इसके बाद हुए सुपर ओवर में स्टार्क ने सिर्फ 11 रन दिए, जिसे दिल्ली ने 4 गेंदों में ही पूरा कर शानदार जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *