CSK vs SRH Live Score do or die match in IPL 2025 Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad match updates

Spread the love

CSK vs SRH Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2025 का 43वां मैच होने जा रहा है. ये मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी और हैदराबाद के लिए पैट कमिंस कप्तानी करेंगे.

CSK और SRH के बीच आर-पार की लड़ाई

आईपीएल का ये 18वां सीजन चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों के लिए फ्लॉप साबित हो रहा है. प्वाइंट्स टेबल में एक तरफ जहां हैदराबाद 9वें नंबर की टीम है. वहीं चेन्नई इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर 10 पर है. दोनों ही टीमें आठ-आठ मुकाबले खेल चुकी हैं, जिनमें से SRH और CSK दोनों टीमों को ही 2 मैच में जीत मिली है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर दोनों ही टीमें अपने बाकी बचे सभी मैच जीतती हैं तब ही प्लेऑफ में जाने की उम्मीद है. दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला डू और डाइ मैच है.

हेड टू हेड में कौन आगे?

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 बार CSK और 6 बार SRH जीती है. हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर 223 रन और सीएसके के खिलाफ हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर 192 रनों का है. देखना होगा आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट प्लेयर- आर अश्विन

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *