csk vs kkr playing 11 toss updates ajinkya rahane chose to bowl first ms dhoni told who is the replacement of ruturaj gaikwad for today ipl match

Spread the love

CSK vs KKR Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के बाद कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. इसका मतलब टॉस हारने से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. धोनी ने कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, मैं कप्तानी करूंगा और आज के मैच में कई बदलाव हुए हैं.” केकेआर ने भी 1 बदलाव किया है. जानिए दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ खेल रही है.

एमएस धोनी ने टॉस पर कहा, “राहुल त्रिपाठी और अंशुल कम्बोज प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मुकेश चौधरी आज प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव हुआ है. स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 

डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

चेपौक की ये पिच काली मिटटी की है. आज यहां थोड़े क्रेक भी नजर आ रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर अच्छा रहेगा. स्पिनर्स को यहां पहले लगाया जा सकता है. बल्लेबाज अगर आते ही बड़े शॉट्स लगाना चाहेंगे तो अपना ही नुकसान कर सकते हैं, यहां थोड़ा रूककर बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा. टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा.

आईपीएल अंक तालिका में इन दोनों टीमों की बात करें तो इस मैच (CSK vs KKR) से पहले कोलकाता ने 5 में से 2 मैच जीते हैं, 4 अंकों के साथ टीम तालिका में छठे नंबर पर है. सीएसके ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है, वह नौवें नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *