Crowd of devotees on Navami at Maa Birasani Shaktipeeth | मां बिरासनी शक्तिपीठ में नवमी पर भक्तों की भीड़: गौरी स्वरूप में माता का सोने का श्रृंगार, कनछेदन-मुंडन के लिए उमड़े श्रद्धालु – Umaria News Darbaritadka

Spread the love

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित मां बिरासनी शक्तिपीठ में आज नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मां बिरासनी का गौरी स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया है।

.

मंदिर के गोपाल पन्ना ने बताया कि माता का सोने का श्रृंगार किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

नवमी के इस विशेष दिन पर भक्त अपनी मन्नतों के अनुसार दंड भरते हैं। कई श्रद्धालु अपनी जीभ में बाना लेते हैं। मंदिर में विशेष रूप से कनछेदन और मुंडन संस्कार के लिए भी भक्त पहुंच रहे हैं।

मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में भक्तिमय भजनों का गायन होता है। श्रद्धालुओं का मंदिर में लगातार आना-जाना जारी है।

देखिए फोटो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *