cricketers salary all countries 2025 india pakistan australia england cricketers salary india cricketers salary bcci central contract virat kohli rohit sharma

Spread the love

Cricketers Salary All Countries 2025: क्रिकेट की विश्व में लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Central Contract List 2025) जारी की है. विराट कोहली और रोहित शर्मा को पहले की तरह करोड़ों रुपयों की सैलरी मिलती रहेगी. क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में दुनिया के टॉप देश, ऑस्ट्रेलिया से लेकर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को कितनी सैलरी मिलती है?

भारतीय क्रिकेटर चार ग्रेड में बंटे हैं

BCCI ने अपने क्रिकेटरों को चार ग्रेड में बांटा हुआ है. ग्रेड A+ में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. ग्रेड A में आने वाले क्रिकेटरों को 5 करोड़, ग्रेड बी के प्लेयर 3 करोड़ और ग्रेड सी में मौजूद खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल कॉन्ट्रैक्ट की रकम में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मिलने वाली औसत सैलरी करीब 8.1 करोड़ रुपये है. यह भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने वाला खिलाड़ी सालाना 25 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भी अपने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा हुआ है. ग्रेड ए में मौजूद खिलाड़ियों को 1.6 करोड़, ग्रेड बी के प्लेयर्स को 1.1 करोड़, ग्रेड सी वाले खिलाड़ियों को करीब 64.5 लाख रुपये की तंख्वाह मिलती है.

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की तंख्वाह प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर दी जाती है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आने वाले खिलाड़ियों की तंख्वाह 64 लाख-1.7 करोड़ रुपये तक जा सकती है.

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों की सैलरी 5 साल की डील पर आधारित होती है, जिसमें प्रमोशन भी सम्मिलित होता है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तंख्वाह 2.6 करोड़ रुपये तक जा सकती है.

बांग्लादेश

बांग्लादेश ने अपने टॉप क्रिकेटरों को 5 कैटेगरी में बांटा हुआ है. ग्रेड A+ वाले खिलाड़ियों की सालाना तंख्वाह 84 लाख भारतीय रुपये होती है और ग्रेड A वाले क्रिकेटरों की सैलरी 67 लाख तक जा सकती है.

इंग्लैंड

इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी एक साल में 9 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इंग्लैंड के प्लेयर्स इसके अलावा हर एक टेस्ट मैच के लिए 14 लाख और एक व्हाइट बॉल मैच के लिए 5 लाख रुपये की अलग से कमाई कर लेते हैं.

श्रीलंका

श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों की तंख्वाह प्रदर्शन पर आधारित होती है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का कोई टॉप खिलाड़ी एक साल में 60 लाख रुपये से लेकर 85 लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है.

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस के आधार पर सैलरी दी जाती है. 2 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेल चुका कोई क्रिकेटर सालाना 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है. वहीं तीनों फॉर्मेट में खेल चुका प्लेयर सालाना 2.5 करोड़ रुपये कमा सकता है.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को मासिक तंख्वाह दी जाती है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक महीने में एक लाख-2.8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में प्रत्येक मैच खेलने के लिए अलग से 3 लाख रुपये की मैच फीस दी गई थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 27 करोड़ का है सबसे महंगा बल्लेबाज, सबसे महंगे बॉलर-विकेटकीपर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *