craze of virat kohli and rohit sharma india vs australia odi 2025 tickets sold out know details

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में हैं, जहां टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) खेली जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस सीरीज से ठीक पहले टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. कोहली और रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, इस बीच खबर आई कि 4 महीने बाद होने वाले मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं, इसमें ये दोनों खेलेंगे.

जी हां, 4 महीने बाद होने वाले मैच को लेकर फैंस में ऐसा उत्साह है कि उसके सभी टिकट्स अभी से बिक गए हैं. कोहली और रोहित को लेकर फैंस में उत्साह भारत में तो रहता ही है, विदेशों में भी ऐसा देखने को मिलता है. जिस मैच की हम बात कर रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया में होना है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का क्रेज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय फैंस में काफी उत्साह है. सीए ने एक बयान में कहा, “सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले वनडे मैच और मनुका ओवल पर होने वाले टी20 मैच के सारे टिकट 4 महीने पहले ही बिक गए.” बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में होगा, जो 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे (भारतीय समयनुसार) से शुरू होगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में विराट और रोहित को सम्मानित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ये दोनों का यहां आखिरी दौरा हो सकता है, इसलिए इसे स्पेशल बनाने की मांग करेंगे.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर फैंस में उत्साह

भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, यहां टीम 3 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी. वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी, इसमें विराट और रोहित खेलेंगे. इसके बाद 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज शुरू होगी, जिसका आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में बताया कि, “एशेज के लिए रिकॉर्ड टिकट बिक्री के बाद सिमित ओवरों के खेलों के लिए भी भारी डिमांड है. टिकट बिक्री शुरू होने के 2 हफ़्तों में 8 मैचों के लिए 90 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.” बोर्ड ने बताया कि 16 प्रतिशत से अधिक टिकट तो सिर्फ भारतीय क्लबों ने ही ख़रीदे हैं. भारतीय आर्मी ने 2,400 से अधिक और फैंस इंडिया ने 1,400 से अधिक टिकट ख़रीदे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *