Congress protested against minister Vijay Shah | कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ जताया विरोध: थाने में दिया आवेदन, कहा- सेना अधिकारी पर मंत्री विजय शाह का बयान अपराध – Niwari News Darbaritadka

Spread the love

निवाड़ी में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध जताया। दरअसल, मंत्री ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।

.

ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि मंत्री शाह ने कर्नल कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया। कर्नल कुरैशी भारतीय सेना में एक जिम्मेदार अधिकारी हैं। वह ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त की गई हैं।

मंत्री शाह को गिरफ्तार करने की मांग

कांग्रेस ने मांग की है कि मंत्री शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। कांग्रेस का कहना है कि मंत्री का यह बयान भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 78 और 152 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। एक सैन्य अधिकारी को आतंकवादियों से जोड़ना सेना के अधिकारियों और महिलाओं का अपमान है।

ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव, मनोहर सिंह यादव, नरेंद्र खरे, रमेश निराला और प्रदीप यादव समेत कई नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *