Complaint lodged with police on misbehavior with corporation employees | निगमकर्मियों से बदसलूकी पर पुलिस में शिकायत: कचरा फेंकने पर केएफसी और पिज्जा हट पर लगाया जुर्माना – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

नगर निगम ने खुले में कचरा फेंकने पर केएफसी और पिज्जा हट के संचालकों पर जुर्माना लगाया है। पिज्जा हट के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी की गई। पीपुल्स मॉल के पास एलीगेंट बिजनेस मार्केट स्थित केएफसी के कर्मचारी सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंक रहे थे।

.

टीम ने मौके पर ही उन पर 20 हजार रुपए का चालान बनाया। पिज्जा हट के कर्मचारियों को भी खुले में कचरा फेंकते हुए पाया गया। निगमकर्मियों ने उन्हें रोका तो पिज्जा हट के मैनेजर उनसे भिड़ गए और उनके साथ अभद्रता भी की। इसके बाद निगमकर्मियों ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की और 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *