.
सेंट्रल जीएसटी भोपाल की एंटी एवेजन विंग ने सागर की निजी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी सरिया और एमएस एंगल की सप्लाई करती है। कंपनी के खिलाफ आरोप थे कि उसके द्वारा बड़ी मात्रा में बिना बिल के सामान की सप्लाई होती है। गुरुवार को शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार शाम तक जारी रही।
सागर की मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज यूपी के झांसी जिले के व्यापारी निखिल बंसल की बताई जा रही है। इसकी सप्लाई यूपी, राजस्थान के अलावा मप्र में सागर और आसपास के जिलों में है। सेंट्रल जीएसटी ने इनपुट जुटाए थे कि कंपनी जीएसटी में रजिस्टर्ड तो है पर बहुत बड़ी मात्रा में माल बिना बिल के सप्लाई किया जाता है। इसके आधार पर एंटी एवेजन टीम ने गुरुवार को कंपनी पर छापेमारी शुरू की। बिना बिल के ट्रकों में भेजा जा रहा माल भी पकड़ा गया।
कार्रवाई से जुड़े एक अधिकारी ने भास्कर को बताया कि शुक्रवार को पूरे माल का वैल्यूएशन जारी था, जो 1-2 दिन में पूरा होगा। अधिकारी के मुताबिक शुरूआती जांच में कर चोरी का आंकड़ा 1 से 2 करोड़ है पर वैल्यूएशन पूरा होने पर आंकड़ा बढ़ सकता है। अधिकारी ने कहा कि विभाग ने कर चोरी के आंकड़े खुद जुटाए थे, उसके बाद कुछ जांच करके कार्रवाई की गई। ये भी जांच में लिया जाएगा कि कब से बिना बिल के माल की सप्लाई हो रही है।
Leave a Reply
Cancel reply