टॉवर चौक पर ABVP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खुशी में उज्जैन में जश्न का माहौल है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टाॅवर चौक पर भारत माता की आरती की और आतिशबाजी की।
.
बुधवार की देर शाम को टावर चौक पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराया और भारत माता का पूजन किया। इस अवसर पर आम नागरिक भी मौजूद रहे।
एबीवीपी के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी ने कहा-
भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ सफल कार्रवाई की है। सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी का माहौल है।
बता दें, भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल थे।
टावर चौक पर एकत्रित हुए एबीवीपी कार्यकर्ता।
Leave a Reply
Cancel reply