Car Price Hike: 1 सितंबर से महंगी होने जा रही ये कारें, जानिए कितनी बढ़ jaegi कीमत

Spread the love

BMW इंडिया ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर 2025 से उनकी कारें महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने सभी मॉडलों की कीमत में 3% तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. यह इस साल की तीसरी प्राइस हाइक होगी. इससे पहले जनवरी और अप्रैल में भी कीमतें बढ़ चुकी हैं. तीन बार की बढ़ोतरी के बाद BMW कारें अब तक लगभग 10% महंगी हो चुकी हैं.

क्यों बढ़ रही हैं BMW कारों की कीमतें?

  • कंपनी के मुताबिक इस बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह है डॉलर-रुपए का उतार-चढ़ाव, गाड़ियां बनाने के सामग्री और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ना और साथ ही सप्लाई चेन की दिक्कतें. इन सबका सीधा असर प्रोडक्शन लागत पर पड़ा है, जिसका बोझ ग्राहकों पर डाला जा रहा है.

BMW कारों की मौजूदा कीमतें

  • भारत में BMW की सबसे किफायती कार 2 सीरीज ग्रैन कूपे, जिसकी कीमत 46.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, कंपनी की हाई-परफॉर्मेंस SUV XM की कीमत 2.60 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

भारत में बिकने वाले BMW मॉडल

  • भारत में BMW कई मॉडल्स बेचती है. कंपनी अपने तमिलनाडु प्लांट में 2 सीरीज ग्रैन कूपे, 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7 सीरीज, X1, X3, X5, X7, M340i और iX1 लॉन्ग व्हीलबेस जैसे मॉडल्स को लोकली असेंबल करती है. वहीं, कुछ मॉडल्स को पूरी तरह से आयात करके (CBU के रूप में) भारतीय बाजार में पेश किया जाता है, जिनमें i4, i5, i7, i7 M70, iX, Z4 M40i, M2 कूप, M4 कॉम्पिटिशन, M4 CS, M5, M8 कॉम्पिटिशन कूप और XM शामिल हैं.

कीमत बढ़ने के बावजूद मजबूत सेल्स

  • दिलचस्प बात ये है कि कीमतें बढ़ने के बावजूद BMW इंडिया की सेल्स पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. साल 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की और दूसरी छमाही में भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद कर रही है. यह BMW के प्रीमियम कस्टमर बेस और मजबूत ब्रांड वैल्यू को दिखाता है.

त्योहारों में नए मॉडल और ऑफर्स

  • कीमतें बढ़ने के बावजूद BMW इस फेस्टिव सीजन को खास बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी कई नए और पावरफुल मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसके साथ ही ग्राहकों के लिए ईज़ी EMI प्लान, लीजिंग ऑप्शन और बाय-बैक ऑफर्स भी दिए जाएंगे. यानी कीमतें बढ़ेंगी जरूर, लेकिन ग्राहकों के लिए खरीदना आसान बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 34 KM माइलेज वाली ये कार बिक्री में बनी नंबर-1, कीमत 6 लाख से भी कम, जानें फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *