नववर्ष, विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर सीहोर में सूर्योपासना कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में राजा विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन किय
.
राजस्व मंत्री वर्मा ने गुड़ी पड़वा और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर भारतीय संस्कृति को विश्व में फैलाना चाहिए। उन्होंने महाराजा विक्रमादित्य और महाराणा प्रताप जैसे वीर शासकों का स्मरण किया।
प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, कलेक्टर बालागुरु के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और नगर पालिका ने आयोजित किया।
Leave a Reply
Cancel reply