By cleaning the pond, the villagers were given the message of water conservation | तलैया की सफाई कर ग्रामीणों को जल संरक्षण का दिया संदेश – Chhatarpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

.

पन्ना रोड स्थित कदारी पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति एवं मप्र जन अभियान परिषद द्वारा बैठक आयोजित कर तलैया की सफाई की गई। साथ ही गांव में लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर जल संरक्षण करने और स्वच्छता की शपथ नीलम तिवारी द्वारा दिलाई गई। इस दौरान बताया गया कि आने वाले समय में हमारे बच्चों को पानी की परेशानी न हो जिसकी पहल हमें आज ही करनी होगी। आने वाली वर्षा से पहले सोख्ता गड्ढे और बोरी बंधान बनाने होंगे। साथ नदियों और तालाबों आदि के आसपास की सफाई कर गहरीकरण के पौधारोपण सभी को मिलकर करना होगा। क्योंकि यह काम जन सहयोग से ही संभव होगा। इस अवसर पर परामर्शदाता मूरत सिंह यादव, राम अवतार वाजपेयी, सोनू अहिरवार, खुशी तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी, खज्जी अहिरवार, दशरथ कुशवाहा, भुट्टू अहिरवार और मथुरा प्रजापति मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *