big update on asia cup 2025 schedule announcement and india pakistan participation asia cup news

Spread the love

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर खबर है कि जुलाई महीने के पहले सप्ताह में टूर्नामेंट पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. बताया गया है कि एशिया कप का आगाज 10 सितंबर से हो सकता है. पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि भारत के साथ-साथ यूएई को एशिया कप का सह-मेजबान घोषित किया जा सकता है क्योंकि पाक टीम खेलने भारत नहीं आएगी. अब नए अपडेट अनुसार एशिया कप शेड्यूल को लेकर यह अनिश्चितता बहुत जल्द समाप्त हो सकती है.

क्रिकबज के मुताबिक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) जुलाई के पहले सप्ताह में शेड्यूल जारी कर सकता है. बताते चलें कि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमें कुल 6 टीम भाग लेंगी. जुलाई में ACC की मीटिंग के बाद शेड्यूल पर मुहर लगाई जा सकती है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 6 टीम, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूएई होंगी.

पिछले महीनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद एशिया कप में टीम इंडिया के भाग लेने पर अब भी स्थिति साफ नहीं है. पिछले महीने BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भारतीय टीम के एशिया कप में भाग ना लेने की अफवाहों को खारिज कर दिया था. अब इनसाइड स्पोर्ट के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि इस संबंध में बोर्ड फिलहाल भारत सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है.

इसी साल महिला ODI वर्ल्ड कप होने वाला है, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट से खेला जाएगा, इसलिए प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक-एक बार जरूर भिड़ेगी. इस शेड्यूल पर BCCI और ना ही PCB ने कोई आपत्ति जताई है. जहां तक एशिया कप 2025 की बात है, दोनों देशों के बोर्ड्स इस तथ्य से भलीभांति अवगत होंगे कि उनमें से कोई भी अगर एशिया कप से नाम वापस लेता है तो इसका आगामी ICC और ACC इवेंट्स पर बुरा असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

Shefali Jariwala death: इस भारतीय क्रिकेटर की बेस्ट फ्रेंड थी शेफाली जरीवाला? बर्थडे पार्टी पर डांस का वीडियो आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *