Ben Stokes team England won Leeds test but still behind all rounder Ravindra Jadeja in ICC Rankings

Spread the love

England Captain Ben Stokes: शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे कई धाकड़ खिलाड़ियों के टीम में होने के बाद भी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई. इंग्लैंड ने पांच विकेट रहते हुए बेन स्टोक्स की कप्तानी में लीड्स टेस्ट मैच जीत लिया. लेकिन भारत से सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक मामले में रवींद्र जडेजा से पीछे रह गए.

रवींद्र जडेजा से पीछे रह गए बेन स्टोक्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल होने के बाद WTC का नया सीजन शुरू हो गया है. बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से नए WTC सीजन का आगाज हुआ है. इसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हुई. नए WTC सीजन के शुरुआती मैच होने के बाद नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) सामने आई हैं, जिसमें भारत के ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स से आगे हैं.

भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिल रहा है. मेन्स टेस्ट ऑल-राउंडर की ऑफिशियल रैंकिंग में स्टोक्स को तीन पायदान की बढ़त मिली है. इस कैटेगरी में इंग्लैंड के कप्तान पांचवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं भारत के ऑल-राउंडर खिलाड़ी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं.

पंत और डकेट को फायदा

भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच से आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. वहीं बैटिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार छलांग लगाई है. आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग की ऑफिशियल रैंकिंग में बेन डकेट पांच स्थान आगे आ गए हैं. अब वे इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने का फायदा हुआ है. पंत इस लिस्ट में एक नंबर आगे बढ़कर सातवें स्थान पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें

148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया के नाम ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *