Beggars will be taken to the monk’s house through dial 100 | भिखारियों को डायल 100 से भिक्षु गृह तक पहुंचाएंगे – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

​राजधानी को भिखारी मुक्त बनाने के लिए 8 टीमों का गठन किया जा रहा है। कार्रवाई में पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। हर टीम में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे। जब टीम फील्ड में किसी भिखारी को ​पकड़ेगी तो उसे कोलार स्थित भिक्षुगृह पहुंचाने

.

मालूम हो कि फरवरी में जब प्रशासन की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी तो उसे भिखारियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इसको ध्यान में रखते हुए अब यह व्यवस्था की जा रही है। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक, आरके सिंह के मुताबिक जिन विभागों के कर्मचारियों सम्मिलित कर टीम बनानी है, उनमें से अधिकांश की सूची आ गई है। जल्द टीम बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *