Foreign Cricketers Reach Dubai From Pakistan: PCB ने 9 मई को PSL 2025 टूर्नामेंट के बाकी मैचों को पाकिस्तान से बाहर करवाए जाने की घोषणा की थी. भारत-पाकिस्तान टेंशन (India Pakistan Tension) के बीच विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द उनके देश वापस भेजने का इंतजाम किया गया था. दरअसल प्लेयर्स यूएई के रास्ते अपने-अपने देश पहुंचे हैं. अब बांग्लादेशी क्रिकेटर रिशाद हुसैन ने खुलासा किया है कि कैसे दुबई पहुंचते ही खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली थी.
क्रिकबज अनुसार दुबई एयरपोर्ट पर रिपोर्टर्स से बात करते हुए रिशाद हुसैन ने कहा, “ऊपर वाले की कृपा है, हम एक भयंकर संकट से उबर कर दुबई पहुंच गए हैं और मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं.”
20 मिनट बाद एयरपोर्ट के उड़ गए परखच्चे
रिशाद हुसैन ने आगे बताया कि जब वो पाकिस्तान के एयरपोर्ट से रवाना हुए तो उसके 20 मिनट बाद ही एयरपोर्ट के परखच्चे उड़ गए थे. उन्होंने कहा, “यह खबर डरा देने वाली है और साथ ही दर्दनाक भी. अब दुबई पहुंच कर हमें ऐसा लग रहा है जैसे हमें दूसरा जीवन मिल गया हो.”
कांपने लगे थे नाहिद राणा
रिशाद हुसैन ने बताया कि उनके हमवतन क्रिकेटर नाहिद राणा कांपने लगे थे. उन्होंने बताया, “नाहिद राणा बहुत शांत थे, शायद उन्हें तनाव था. मैंने उनसे लगातार तनाव ना लेने के लिए कहा और उम्मीद करने के लिए कहा कि हमें कुछ नहीं होगा.”
बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपने बयान में एक और बड़ा खुलासा करके बताया कि जब इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कर्रन को पता चला कि पाकिस्तान में एयरपोर्ट बंद है तो वो रोने लगे थे. बता दें कि PCB के चेयरमैन पहले सारे बचे हुए मैचों को कराची में करवाना चाहते थे, लेकिन जब खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए तो मोहसिन नकवी के साथ खिलाड़ियों की बैठक करवाई गई, जिसके बाद दुबई में मैच करवाने का फैसला लिया गया था. मगर यूएई भी मुकाबलों के आयोजन की मांग को ठुकरा चुका है.
यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी समेत ये खिलाड़ी आर्मी का देंगे साथ, पाकिस्तान को देंगे मुंहतोड़ जवाब
Leave a Reply
Cancel reply