Australia wicket keeper brad haddin thinks kuldeep yadav deserves place as a lead spinner over ravindra jadeja ind vs eng 2nd test

Spread the love

Ravindra Jadeja India Vs England 2nd Test: रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में जडेजा ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. जडेजा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए. वहीं 23 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए. दूसरी पारी में जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए और एक विकेट लिए. जडेजा के खराब प्रदर्शन के बाद, दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हैडिन ने टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए हैं.

ब्रैड हैडिन ने जडेजा की जगह पर उठाए सवाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हैडिन ने टीम में मुख्य स्पिनर के तौर जडेजा की जगह पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जडेजा भारतीय कंडिशन में प्रभावशाली हैं, लेकिन SENA देशों में वह अच्छा विकल्प नहीं हो सकते.

हैडिन का मानना है कि जडेजा की टीम में जगह तब ही बनती है, जब उन्हें भारत दूसरे स्पिनर के रूप में खिलाने पर विचार करे. हैडिन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जडेजा प्रभावी हो सकते हैं. हां, वो एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और दूसरे स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें (टीम इंडिया) ज्यादा आक्रामक होना चाहिए. कम अनुभवी गेंदबाजों के साथ टेस्ट मैच हारने के लिए तैयार रहना चाहिए.”

हैडिन ने आगे कहा, “मैं कुलदीप की तरफ देखूंगा, वह एक आक्रामक स्पिनर हैं. जो विकेट निकाल सकते हैं. आपके पास दूसरी छोर पर कसी हुईं गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं. सिराज वो भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अपने गेंदबाजों के चयन में थोड़ा और साहसिक होना होगा.”

इसके अलावा हैडिन ने कहा, “अगर भारत नितीश कुमार रेड्डी को खिलाता है, तो जडेजा को खिलाने की जरुरत नहीं है. उनकी जगह एक आक्रामक स्पिन विकल्प लाना है.“ बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-  दूसरे टेस्ट से पहले सामने आया डरावना सच, यहां 58 साल से नहीं जीती टीम इंडिया; अब क्या करेंगे कप्तान गिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *