3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखकर भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगस्त्य के लिए एक इमोशनल नोट लिखा।
अमिताभ बच्चन ने लिखा,
अगस्त्य! जब तुम पैदा हुए थे, तब मैंने तुम्हें अपनी गोद में उठाया था। कुछ महीनों बाद, फिर तुम्हें गोद में लिया और तुम्हारी नन्ही उंगलियों ने मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं। आज तुम पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में अपनी पहचान बना रहे हो। तुम बहुत खास हो… मेरी ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं। तुम्हारा काम हमेशा तुम्हें और हमारे परिवार को गर्व महसूस कराए — यही कामना है।
अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं।
यह फिल्म डायरेक्टर श्रीराम राघवन द्वारा बनाई गई एक वॉर ड्रामा है, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। यह उनकी पहली थिएटर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वे जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अक्षय कुमार की भांजी फिल्म से करेंगी डेब्यू
फिल्म ‘इक्कीस’ से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर सिमर को बधाई देते हुए लिखा — “मेरी छोटी सिमी अब छोटी नहीं रही… घर की परफॉर्मेंस से लेकर अब बड़े पर्दे तक — दिल गर्व से भर गया! सिमर भाटिया और अगस्त्य, तुम्हारी स्क्रीन प्रेज़ेंस शानदार है। ‘इक्कीस’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं।”
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं।
‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अगस्त्य नंदा की तारीफ हो रही है।
वहीं, कुछ लोगों ने अगस्त्य को नेपोटिज्म के मुद्दे पर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा – “भाई, अब तो पूरा फैमिली बिजनेस बना लिया है! अरे, इंडिया में बहुत टैलेंट है… हमेशा जुहू-बांद्रा से ही सारे एक्टर क्यों चुन लेते हो? कौन देखेगा अब… भगवान भला करे।”
दूसरे यूजर ने लिखा — “नेपोटिज्म अपने पीक पर है!”
‘इक्कीस’ को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो अब तक अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए जानी जाती थी। लेकिन अब कंपनी ने वॉर ड्रामा की ओर रुख किया है। 2025 में ‘स्काई फोर्स’, ‘छावा’ और ‘तेहरान’ के बाद ‘इक्कीस’ इस जॉनर की चौथी बड़ी फिल्म होगी। फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, श्री बिश्नोई, एकावली खन्ना और मोहन गोडारा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a Reply
Cancel reply