Amitabh Bachchan flirted with a female contestant in KBC | KBC में दिखा बिग बी का रोमांटिक अंदाज: कंटेस्टेंट को दी नैपकिन और फिर जेब में रख लिया, यूजर्स बोले- हेल्दी फ्लर्ट

Spread the love

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन इस वक्त ऑन एयर है। बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन का ये 16वां सीजन है। शो में अक्सर महिला कंटेस्टेंट बिग बी के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहती हैं लेकिन 16 साल में पहली बार अमिताभ बच्चन किसी महिला कंटेस्टेंट से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। चैनल की तरफ से शो का लेटेस्ट प्रोमो में जारी किया गया है। आने वाले एपिसोड में हॉट सीट पर नासिक की विजय चड्ढा नजर आ रही हैं। विजय बिग बी की जबरदस्त फैन हैं।

प्रोमो में वो अमिताभ बच्चन से कहते नजर आती हैं कि ‘आप मिले नहीं सर मुझे, देखो 25 साल लगा दिए।’ इसके जवाब में बिग बी कहते हैं – ‘हां ये तो हो गया।’ फिर विजय अमिताभ की फिल्म सिलसिला का गाना ये कहां आ गए हम का जिक्र करती हैं। विजय की बातें सुनकर बिग बी शरमा जाते हैं।

प्रोमो में दिखता है कि विजय की बातें सुनने के बाद अमिताभ बच्चन अपनी सीट से उठते हैं और हॉट सीट पर बैठी विजय को पानी का गिलास और नैपकिन देते हैं। फिर वो विजय से कहते हैं- ‘ये लीजिए अपना होंठ पोंछ लीजिए।’ इसके बाद वो नैपकिन वापस मांगते हैं। विजय बिग को नैपकिन देने से मना करती हैं।

इस पर बिग बी फ्लर्ट अंदाज में कहते हैं, ‘नहीं, नहीं, लाइए…बहुत कम अवसर मिलता है कि महिला के होंठों का…’उनका इतना कहते हैं वहां मौजूद ऑडियंस की हंसी छूट जाती है। बिग बी का बातें सुनकर विजय भी शरमा जाती हैं। अमिताभ विजय से नैपकिन लेकर अपने जेब में रख लेते हैं। इस पर विजय उनसे कहती हैं-’सर जया जी ने आपकी जेब चेक नहीं करेंगी?’ इस पर बिग बी कहते हैं- ‘कभी हो ही नहीं सकता ऐसा। चेक भी किया तो बोल देंगे कि नाम साफ कर के रखा है।’

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति पहली बार साल 2000 में ऑन एयर हुआ था। उसके बाद दूसरे सीजन को आने में चार साल का वक्त लगा। दूसरा सीजन साल 2005 में आया था, जिसके होस्ट बिग बी ही थे। शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। सीजन चार से अब तक अमिताभ बच्चन ही शो के होस्ट हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *